scorecardresearch
 
Advertisement

गुलाबी गैंग की लीडर ने ऐसे लगाई लताड़, बुत बन दिखते रह गए SDM

गुलाबी गैंग की लीडर ने ऐसे लगाई लताड़, बुत बन दिखते रह गए SDM

मध्य प्रदेश में सतना जिले के मझगवां में एसडीएम को गुलाबी गैंग की लीडर संपत पाल ने ऐसी लताड़ लगाई कि वो कुछ ना कह सके. वो सिर्फ संपत पाल की बातें सुनत रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं बोले. बता दें कि ये वही संपत पाल हैं, जो टीवी सीरियल बिग बॉस में शोहरत कमा चुकी हैं और इनके गुलाबी गैंग के ऊपर गुलाब गैंग नाम की मूवी बन चुकी है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने लीड रोल निभाया था. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement