मध्य प्रदेश में सतना जिले के मझगवां में एसडीएम को गुलाबी गैंग की लीडर संपत पाल ने ऐसी लताड़ लगाई कि वो कुछ ना कह सके. वो सिर्फ संपत पाल की बातें सुनत रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं बोले. बता दें कि ये वही संपत पाल हैं, जो टीवी सीरियल बिग बॉस में शोहरत कमा चुकी हैं और इनके गुलाबी गैंग के ऊपर गुलाब गैंग नाम की मूवी बन चुकी है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने लीड रोल निभाया था. वीडियो देखें.