दिल्ली से सटे नोएडा में कथित रूप से कारोबारी रंजिश में एक दोस्त ने अपने दोस्त की बीवी और बेटे का कत्ल कर दिया. अंधाधुंध गोलियां चलाने के बाद आरोपी ने खुद पर भी खुखरी से वार किया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-39 की कोठी में बीती रात कोहराम मच गया. आरोप है कि मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे कोठी मालिक अजय खुराना के बिजनेस पार्टनर राजेश जॉली ने ऐसा खूनी खेल खेला कि परिवार के दो लोगों की जिंदगी चली गई, जबकि दो लोग जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.