कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ के बाद सीमा पर तनाव बढ गया है. इस घटना के बाद एलओसी पर सैनिको की संख्या बढा दी गयी है. पुंछ और आसपास के इलाकों में तनाव साफ तौर पर देखा जा सकता है. एलओसी पर रात भर रुक रुक कर फायरिंग होती रही.