साइबर सिटी गुडगाँव में एक बार फिर पब के बाउंसर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. ये वारदात हुई सिटी सेंटर मॉल के एक पब में. जन्मदिन की पार्टी में बाउंसर ने एक लड़की से छेड़खानी की और जब लोगों ने विरोध किया तो पार्टी में आए युवकों की जम कर पिटाई कर दी.