गुड़गांव के एक नामी स्कूल रियान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे का कत्ल कर दिया गया है. बच्चे का शव स्कूल के टॉयलेट से मिला हैं. जहां उसका गला रेतकर हत्या की गई है. 7 साल का मासूम दूसरी क्लास का छात्र था. सुबह ही उसके पिता ने उसको स्कूल छोड़ा था. जिसके एक घंटे बाद उसकी मौत की खबर आ गई. स्कूल की ओर से अब तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. रियॉन के सोना रोड स्कूल का ये मामला है.