गुड़गांव में मज़दूरों का आंदोलन ख़तरनाक़ रुख़ अख़्तियार करता जा रहा है. पुलिस और मज़दूरों के बीच टकराव की सूरत बनती नज़र आ रही है. पुलिस ने यहां धारा 144 लगाते हुए मज़दूरों को चेतावनी दी है कि वे जगह खाली करके वहां से चले जाएं, लेकिन मज़दूर अपनी ज़िद पर अड़े हुए हैं.