राम रहीम का चेला और हनीप्रीत का खासमखास पवन इंसां अब पुलिस की रिमांड में हैं, पुलिस पवन इंसा से हनीप्रीत और राम रहीम के हर गुनाह का जवाब मांगेंगी, उससे हर वो सवाल किया जाएगा जिसने राम रहीम को दोषी और हनीप्रीत को संदिग्ध बना दिया. लेकिन इन सबके बीच उससे सवाल होगा राम रहीम हनीप्रीत और पंजाब कनेक्शन का...आखिर गुनाहों का ये पंजाब कनेक्शन क्या है.?