scorecardresearch
 
Advertisement

गुरमेहर विवाद में SP नेता के विवादित बोल

गुरमेहर विवाद में SP नेता के विवादित बोल

डीयू के दंगल में यूपी की समाजवादी पार्टी भी कूदी और एसपी के दिग्गज नेता नरेश अग्रवाल ने लेफ्ट के आंदोलन का विरोध करने वालों को चाटुकार तक कह डाला. आप भी सुनिए देश के होनहार खिलाड़ियों पर नरेश अग्रवाल की ये अमर्यादित टिप्पणी.बहुत आश्चर्य होता है कि अगर भाजपा rss और एबीवीपी के खिलाफ कुछ बोलते हैं तो हम लोगों को ह कि नहीं है. हम इंतजार कर रहे हैं कि पार्लिमेंट शुरू हो और हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे. जिस तरीके से सब घूम bjp का घूंघट ओढ़ के चल रहे हैं यह सब ठीक नहीं है. इससे पहले भी देश में हो चुका चालू करता हूं की कमी नहीं है इस देश मे याचाटुकारिता और भांड गिरी करने वाले और आगे चलाएंगे

Advertisement
Advertisement