करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने वीडियो विवाद के बाद आज फिर दिया है बयान गुरमेहर के वीडियो के बाद तेज हुई दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों की सियासत के बाद आज लेफ्ट के छात्र संगठन विरोध मार्च निकालने जा रहे हैं. लेकिन गुरमेहर ने खुद को इस मार्च से अलग कर लिया है. सोशल मीडिया के जरिये गुरमेहर ने ये जानकारी दी कि मैं विरोध मार्च में शामिल नहीं होऊंगी. लेकिन उसने बाकी छात्रों से अपील की है कि वो इस मार्च में जरूर शामिल हों. गुरमेहर का कहना है कि उसे अकेला छोड़ दिया जाए. गुरमेहर कौर के साथ अरविंद केजरीवाल और रॉबर्ट वाड्रा समेत तमाम विपक्षी खड़े हो गए हैं.