डीयू विवाद के बाद एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चलाने वाली गुरमेहर कौर ने खुद को कैंपेन से अलग कर लिया है. गुरमेहर को लेकर देशभर में घमासान मच गया है. देश भक्ति और देशद्रोह की बहस ने दोबारा तूल पकड़ लिया है. राजनीतिक दल और मशहूर हस्तियां भी गुलमेहर की समर्थन में उतरीं तो कई जगह उनका विरोध भी हो रहा है.देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर, भारत-पाकिस्तान के बीच अमन चाहती है. सेना के कई पूर्व अधिकारी भी गुरमेहर का समर्थन कर रहे हैं. रिपोर्ट में देखिए, जालंधर की गुरमेहर कौर के वीडियो की पूरी कहानी क्या है.