यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर 25 अगस्त को आने वाले कोर्ट के फैसले के मद्देनजर हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट किया गया है. हजारों की संख्या में डेरा समर्थक जुटने लगे हैं. पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस रिपोर्ट की माने तो फरीदकोट में डेरा समर्थकों ने चर्चा घरों में भारी मात्रा में पेट्रोल, डीजल और काफी नुकीले हथियार जमा कर लिए हैं. अगर फैसला डेरा प्रमुख के खिलाफ जाता है, तो वे भारी उपद्रव कर सकते हैं.