scorecardresearch
 
Advertisement

गुरुग्राम में बिल्डर की लापरवाही से गिरी इमारत!

गुरुग्राम में बिल्डर की लापरवाही से गिरी इमारत!

गुरुग्राम के उल्लाहवास गांव में एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई है. इमारत के मलबे में आठ लोगों के दबे होने की आशंका है. सुबह करीब पांच बजे ये हादसा हुआ है. फिलहाल एनडीआरएफ की तीन टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. माना जा रहा है कि तेज बारिश के चलते बन रही बिल्डिंग का निचला हिस्सा कमजोर पड़ गया और इमारत धंस गई. सवाल ये उठता है कि किसकी शह पर कमजोर इमारत बन रही थी. क्यों सरकार ने आंखे मूंद रखी थीं.  

A four storey under construction building collapsed in Gurugram. SDM Gurugram, Sanjeev Singla said that building was unstable and was being built without any technical expertise. Almost 150 people are carrying out rescue operation. NDRF teams arrive at the site of building collapse and rescue operation underways.

Advertisement
Advertisement