देश की हाईटेक सिटी गुरुग्राम से आई एक ऐसी तस्वीर दिखाते हैं जिसे देखकर आपको आश्चर्य भी होगा और गुस्सा भी आएगा. यहां सड़क पर बने विशालकाय गड्ढे में एक बाइकसवार गिर पड़ा. गड्ढा इतना बड़ा था कि लोगों को मदद से बाइक को खोजकर निकालना पड़ा. गनीमत रही कि बाइकसवार बाल-बाल बच गया.
A motorbike rider has a close shave with death after his vehicle fell in a deep manhole on a busy road in Gurugram. The motorbike was submerged in the manhole and was later taken out with the help of locals. Such incidents raise serious questions on Gurugram administration. Watch this video.