आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोप में बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन तो करीब दो साल से बीसीसीआई पर सट्टा लगा रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मयप्पन ने 10 लाख रुपये से सट्टा लगाना शुरु किया था, जो धीरे-धीरे बढ़ता हुआ एक मैच में एक करोड़ तक पहुंच गया.