मुंबई में आम आदमी के साथ अब फिल्म स्टार रितिक रौशन भी बीएमसी की लापरवाही का शिकार बन गए हैं. जूहू स्थित उनके घर के नलों से बिल्कुल काला पानी निकल रहा है. हालांकि रौशन की शिकायत के बाद बीएमसी ने मामला जल्दी निपटा लेने की बात कही है. लेकिन पॉश इलाके में गटर जैसा पानी आने से लोग हैरान है.