scorecardresearch
 
Advertisement

रितिक के घर नल से निकला गटर का पानी

रितिक के घर नल से निकला गटर का पानी

मुंबई में आम आदमी के साथ अब फिल्म स्टार रितिक रौशन भी बीएमसी की लापरवाही का शिकार बन गए हैं. जूहू स्थित उनके घर के नलों से बिल्कुल काला पानी निकल रहा है. हालांकि रौशन की शिकायत के बाद बीएमसी ने मामला जल्दी निपटा लेने की बात कही है. लेकिन पॉश इलाके में गटर जैसा पानी आने से लोग हैरान है.

Advertisement
Advertisement