ठगी, बेइमानी और मुनाफे का बाजार इस कदर फल-फूल रहा है कि जहां देखो, वहीं मिलावटखोरी है. ग्वालियर में करीब 700 किलो मिलावटी मावा मिला है. तीन महीने पहले भी यहां करीब दो हजार किलो मिलावटी मावा पकड़ा गया था.