आजतक इकलौता चैनल है जो आज से 15 साल पहले यानी 2001 में पीओके पहुंचा था और आतंक के सरगना हाफिज सईद का इंटरव्यू लिया. उस वक्त हाफिज सईद कैमरे पर नहीं आता था. उसने चेहरा नहीं दिखाने की शर्त पर आजतक को इंटरव्यू दिया था. आजतक के रिपोर्टर पुण्य प्रसून बाजपेयी ने हाफिज सईद का इंटरव्यू लिया था. हाफिज सईद ने आतंकवाद, जेहाद और कश्मीर सहित तमाम मसलों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. अंतरराष्ट्रीय मीडिया को हाफिज सईद का पहला इंटरव्यू आजतक को दिया गया था.