अब पाकिस्तान में आतंकी नेता नजर आ सकते हैं. आतंकवाद अब पाकिस्तान की मुख्यधारा में शामिल होने की फिराक में हैं. जिसका ऐलान किया जा चुका है. पूरी दुनिया में आतंकवाद का गढ़ कहे जाने वाले पाकिस्तान की चुनावी प्रकिया में भी अब आतंकवादी घुसने के लिए तैयार हैं. आतंकी हाफिज सईद पर नकेल कसने का दावा करने वाले पाकिस्तान की अब पूरी तरह से पोल खुल चुकी है. पाकिस्तान में हाफिज सईद ने अब अपनी राजनीतिक पार्टी बना ली है और वो बाकायदा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है.पाकिस्तान में सोमवार को आतंकी हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी का आधिकारिक गठन हुआ. पार्टी का नाम मिल्ली मुस्लिम लीग रखा गया है. हाफिज सईद ने जमात-उद दावा के सीनियर सदस्य सैफुल्ला खालिद को पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.