सरहद पर मौत बांटने का नापाक खेल चल रहा है. नए साल पर भी पाक की बदमाशी जारी रही. अब पाक का एक और बदनुमा चेहरा सामने आया. जब पाक की ओर से भारतीय पोस्ट पर गोलियां दागी जा रही थीं. उस वक्त भारत के दुश्मन नंबर वन और आतंक का आका हाफिज सईद भी सरहद पर मंडरा रहा था.