केंद्रीय गृह मंत्री चिदंबरम ने साफ किया है कि भारत के पास 26/11 हमलों में हाफिज सईद के शामिल होने के पूरे सबूत हैं. अलजजीरा चैनल से इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान को वो सारे सबूत दिए हैं, जब हाफिज सईद कसाब से मिला था लेकिन पाक मानने को तैयार ही नहीं है.