मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर एक बार फिर पाकिस्तानी हुक्मरान और कानून मेहरबान हुआ. काफी दिनों से नजरबंद चल रहे हाफिज को आज लाहौर कोर्ट ने नजरबंदी से आजादी दे दी. मुंबई हमले का गुनहगार हाफिज सईद अब पाकिस्तान में आजाद है. जिसके सर पर अमेरिका ने भी इनाम रखा है. लचर दलील के साथ पंजाब प्रांत की सरकार ने नजरबंदी बढ़ाने की मांग की थी.