हिंदुस्तान और सारी दुनिया तो जानती ही है, लेकिन पाकिस्तान की सरकार मानती नहीं. मगर, आज पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के चेहरे से शराफत का नकाब हट गया है. लश्कर के सरगना और हिंदुस्तान के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी हाफिज सईद ने कबूल किया है कि कश्मीर में जो भी साजिशें हो रही हैं, वो उसी ने रची हैं. हाफिज ने आतंकी बुरहान वानी को लश्कर का हीरो बताया और एक महिला अलगाववादी नेता का नाम लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला है.