देश का जाना-माना और मशहूर हल्दिया बंदरगाह बहुत बुरे हाल में है. हालत इतनी खस्ता है कि इस वक्त 30 से भी ज्यादा जहाज जिन्हें किनारे पर आना है. दूर से ही अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं और इस पूरी समस्या की जड़ में है लापरवाही.