scorecardresearch
 
Advertisement

सरकार का विरोध करने वाले की अगर हत्या हुई तो अनुराग ठाकुर होंगे जिम्मेदार- ओवैसी

सरकार का विरोध करने वाले की अगर हत्या हुई तो अनुराग ठाकुर होंगे जिम्मेदार- ओवैसी

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया नगर में प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोई अगर सरकार के खिलाफ है तो गोली मरना कितना जायज है? ओवैसी ने सरकार पर लोगों को उत्तेजित करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर कोई बीजेपी के खिलाफ आवाज़ उठाने वालों को गोली मारेगा उसकी जिम्मेदारी अनुराग ठाकुर की होगी. इतना ही नहीं उन्होंने देखिए वीडियो. 

AIMIM chief Asaduddin Owaisi speaks on Jamia Millia Islamia University firing incident. He said, if anyone is against government programs then shooting them is how much justified? BJP government is inciting people and if someone shoots anyone who is against the policies, then Anurag Thakur will be responsible for this, Owaisi added.

Advertisement
Advertisement