scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: आगरा में रोकी गईं कांग्रेस की बसें? धरने पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष

VIDEO: आगरा में रोकी गईं कांग्रेस की बसें? धरने पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष

मजूदर बेबस हैं लेकिन नेताओं ने उनकी बेबसी पर सियासत की बस दौड़ा दी है. कांग्रेस ने एक हजार बसों का ऑफर दिया तो योगी सरकार ने बसें मांग ली. उसके बाद कांग्रेस ने बसों की लिस्ट भेजी तो उसमें ऑटो और कार के नंबर भेजने के आरोप लगे. फिर कांग्रेस ने बसों को लाकर यूपी बॉर्डर पर तैनात कर दिया. अब कांग्रेस का आरोप है कि उन बसों को यूपी में एंट्री की इजाजत नहीं दी जा रही है. उत्तर प्रदेश में बसों की एंट्री को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता आगरा में राजस्थान की सीमा पर धरने पर बैठ गए. उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. देखिए वीडियो.

Uttar Pradesh Congress Committee president Ajay Kumar Lallu on Tuesday holds a dharna with partymen on the Bharatpur- Agra highway demanding that buses stranded on the border should be allowed to move towards Noida and Ghaziabad to be provided to district administration there. Watch this video.

Advertisement
Advertisement