scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना का सेंटर बन रहा सिवान, क्या बोले बिहार के मंत्री?

कोरोना का सेंटर बन रहा सिवान, क्या बोले बिहार के मंत्री?

कोरोना को जड़ से मिटाने का विकल्प लॉकडाउन ही है. सरकार की ओर से संकेत मिल चुके हैं कि लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा. कुछ राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ा भी दिया है, कुछ राज्य बगैर किसी न नुकुर के लॉकडाउन बढ़ाने की कोशिश में हैं. मगर कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन तो बढ़ाना चाहते हैं मगर कुछ सहूलियत भी चाहते हैं. वो थोड़ी बहुत छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ाने की बात कर रहे हैं.आज हल्ला बोल में अंजना ओम कश्यप ने बिहार में बढ़ते कोरोना के मरीजों को लेकर बिहार सरकार के मंत्री संजय झा से सवाल किया. इसपर क्या जवाब दिया संजय झा ने, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Lockdown is the only option to stop the spread of coronavirus. But some states want to increase the lockdown but some want convenience too. In the Halla Bol today, Anjana Om Kashyap asked the Sanjay Jha, Minister in Bihar cabinet about rapidly increasing corona patients in the state. Watch video.

Advertisement
Advertisement