कोरोना काल में भी राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस में सियासत जारी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि उनके विधायकों को बीजेपी खरीदने की कोशिश कर रही है. लेकिन बीजेपी कह रही है कि गहलोत आरोप साबित करें. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अपने अंदरुनी झगड़े की वजह से ये खेल खेल रही है. राजस्थान में चल रही सियासत पर आज तक के प्रोग्राम हल्ला बोल में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से जंग में भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ की. और अगर कोरोना काल में कोई सियासी संकट गहराता है तो क्यों न बचाव करें. देखें वीडियो.