जमात प्रमुख मौलाना साद को लेकर पुलिस अब नए तरीके से सख्ती को तैयार है. मौलाना साद के साथ कल नमाज पढ़ने वाले और जाने वाले 20 लोगों की फाइल और लिस्ट तैयार की जा रही है. ये सभी लोग कल ओखला में अबू बकर मस्जिद में साद के साथ गए थे. इन लोगों ने मौलाना को कवर कर रखा था. साद को पुलिस तलाश रही है और वो खुलेआम मस्जिद पहुंचा और वो भी पूरे बीस से ज्यादा लोगों के साथ. आज तक के शो हल्ला बोल में आज इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान मुस्लिम पॉलिटकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष तस्लीम अहमद रहमानी ने अपना पक्ष रखा. तस्लीम अहमद ने कहा- देश में जो कोविड की हालत है क्या उसके लिए अकेले तबलीगी जमात को जिम्मेदार करार देंगे? देखें तीखी बहस.