हल्ला बोल में आज कश्मीर में विकास, रोजगार, पत्थरबाजी जैसे कई मुद्दों पर बहस हुई. बहस के दौरान कश्मीर की हीएक महिला सरपंच ने कॉरपोरेटरों, पार्षदों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब अपनी जेबें भरते हैं. असल मुद्दों पर कोई काम नहीं करता. देखें तीखी बहस.
On Aaj Tak show Halla Bol, a female sarpanch accused corporators and councillors of corruption during a debate over development in Kashmir. Reacting to the allegations, a corporator engaged in a heated debate with her. Watch the fierce debate.