एक ऐसा कानून पास होना जिससे देश के एक हिस्से में असंतोष पैदा हुआ. इसके बाद चुनावी दौर और फिर राजधानी दिल्ली में भारी हिंसा. ऐसे माहौल में सियासत का दौर भी खूब चला. पक्ष और विपक्ष दोनों की ही तरफ से तरह-तरह के बयान आए. जिन्हें हेट स्पीच कहा गया लेकिन क्या है हेट स्पीच? इसी मुद्दे पर 4 पूर्व जस्टिस से सुनें हेट स्पीच का मतलब और कपिल मिश्रा, वारिस पठान और अनुराग ठाकुर जैसे नेताओं के बयानों के मायने. देखें वीडियो.