scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया 'रट्टू तोता', संबित पात्रा बोले- आप मैना की तरह बोलिए

VIDEO: कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया 'रट्टू तोता', संबित पात्रा बोले- आप मैना की तरह बोलिए

अभी तक IRCTC की तीन ट्रेनें चल रही थीं, जिन्हें आप तेजस के नाम से जानते थे लेकिन अब सरकार 151 प्राइवेट ट्रेनों के प्रोजेक्ट को शुरु करने जा रही है. निजी कंपनियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं. ट्रेनों को 109 रुटों पर चलाया जाएगा. लेकिन कांग्रेस को सरकार की इस कोशिश में खोट नजर आ रहा है. पार्टी प्राइवेट ट्रेनों को अमीर रथ बता रही है. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर तंज कसा, जिसके जवाब में पात्रा ने अखिलेश को मैना की तरह बोलने को कह दिया. देखिए वीडियो.VIDEO: कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया 'रट्टू तोता', संबित पात्रा बोले- आप मैना की तरह बोलिए

The Indian Railways on Wednesday kick-started the process to allow private players to operate certain trains on its network by inviting Request for Qualifications (RFQ) for the operation of passenger train services on over 100 routes with 150 modern trains. During the debate on this issue, Congress spokesperson Akhilesh Pratap Singh took a dig on BJP spokesperson Sambit Patra.

Advertisement
Advertisement