लंबे समय से बैंकों और जांच एजेंसियों की निगाह में खटक रहे विजय माल्या विदेश चले गए और देश की संसद में संग्राम छिड़ गया. क्या सरकारी लापरवाही के चलते माल्या देश से भाग निकले? माल्या के भागने के बाद सरकार और बैंकों की नींद टूटी? हल्ला बोल में देखिए कई सवालों पर चर्चा.