कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. लेकिन महामारी कोरोना वायरस का हमला भारत पर कमजोर होने का नाम नहीं ले रहा. कोरोना का असर गंभीर है. कोरोना की ये त्रासदी बड़ी है लेकिन सरकार इस संकट से निकलने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. भारत में कोरोना के मरीजों की तादाद 900 के आंकड़े को पार कर चुकी है, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अभी भारत में रैंडम सैम्पलिंग की जरूरत नहीं है. राज्य सरकारें जहां एक तरफ कोरोना संकट से निपटने के लिए सख्त फैसले ले रही हैं. वहीं इस संकट के दौर से कैसे निकलें इस पर भी लगातार काम कर रही हैं. आज तक के स्पेशल शो हम हिंदुस्तानी में देखिए कोरोना से लड़ने के लिए क्या-क्या कहम उठाए जा रहे हैं.