scorecardresearch
 
Advertisement

छह साल बाद पाकिस्तान से भारत आ रहे हैं हामिद अंसारी

छह साल बाद पाकिस्तान से भारत आ रहे हैं हामिद अंसारी

छह साल बाद हामिद निहाल अंसारी पाकिस्तान से भारत आ रहे हैं, वहां की एक अदालत ने जासूसी के आरोप में उन्हें जेल भेज दिया था. उनकी मां ने विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज की प्रशंसा की और कहा कि सुषमा स्वराज ने इस मामले को संवेदनशीलता से संभाला है, उन्होंने यह भी कहा कि हम सरकार के आभारी हैं, जिन्होंने इस मामले को अपने हाथ में लिया और जिम्मेदारी के साथ इसे संभाला. सरकार के अलावा, उन्होंने मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया.

After 6 years, Hamid Nihal Ansari is returning back to India from Pakistan. Hamid Ansari was in Pakistani custody under the charge of espionage.His mother praised Minister of External Affairs of India, Sushma Swaraj and said that Sushma Swaraj has handeled the matter with sensitivity, she also said that we are thankful to the government, who took the matter in their hands and treated it with responsibility. Apart from the government, she also thanked media .

Advertisement
Advertisement