सियाचिन की बर्फ में छह दिन तक फंसे रहने के बाद जिंदा निकले लांस नायक हनमन तप्पा की हालत गंभीर बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है. हनमन तप्पा दिल्ली के आर्मी अस्पताल आरआर में भर्ती हैं.