भले ही बलात्कारी बाबा राम रहीम जेल में अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की याद में आंसू बहा रहा है, लेकिन उसके जेल जाने के बाद हनीप्रीत कभी दोबारा रोहतक जेल नहीं लौंटी...वो गायब है. हनीप्रीत की तलाश में हरियाणा पुलिस खाक छान रही है. गुरमीत राम रहीम की सबसे खास...राम रहीम की सबसे चहेती और भरोसेमंद...डेरा की काली करतूतों की असल राजदार. हम बात कर रहे हैं राम रहीम की मुंहबोली दुलारी बेटी हनीप्रीत की....जिसके इशारे पर डेरा का निजाम भी तला करता था....जिसके इशारे पर बाबा खुद चकरी की तरह नाचते नजर आते थे. कोर्ट का हंटर चलते ही गुरमीत राम-रहीम जेल की सलाखों के पीछे ढकेल दिया गया, लेकिन उसकी राजदार गायब हो गई. देखिए पूरा वीडियो...