दिल्ली में छात्रा से हुए गैंगरेप के मामले में दो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है. दोनों में एक विनय ने तो यहां तक कह दिया है कि उसका अपराध बहुत क्रूर है और इसके लिए उसे फांसी दे दी जानी चाहिए. पुलिस चार आरोपियों को पकड़ चुकी है और पांचवें को भी हिरासत में लिए जाने की खबर है. छठा आरोपी अब तक फरार है.