अजमेर के पास खेत में जिन्दा हैंड ग्रेनेड मिला है. सोमवार शाम खेतों से घर लौटते समय गांव के एक आदमी की नज़र इस पर पड़ी. उस वक़्त कुछ बच्चे हैंड ग्रेनेड को हाथ में लेकर खेल रहे थे. उसने तुरंत थाने में इसकी जानकारी दी. पुलिस ने हैंड ग्रेनेड अपने कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है. पिछले साल सितंबर में भी अजमेर के पास हाथी खेड़ा गांव में 4 ज़िन्दा हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे लेकिन आज तक ये पता नहीं चल पाया कि वो कहां से आए और उन्हें कौन लाया.