आतंकवाद हमें डरा नहीं सकता और हम भारत में ही रहेंगे. ये कहना है नरीमन हाउस के लोगों का, जिन्होंने रोशनी का त्योहार 'हानुका' मनाया. मुंबई हमले के वक्त नरीमन हाउस को कई घंटों तक आतंकवादियों ने अपने कब्जे में कर रखा था.