रामायण में हनुमान जी की भूमिका से कोई अनजान नहीं है. ज़ाहिर है रामलीला देखने पहुंचे हर आदमी की नज़र रामभक्त हनुमान पर खास तौर पर होती है. लेकिन, क्या आपने उड़ने वाले हनुमान की लीला देखी है. जयपुर के लोगों ने तो यही देखा.