सावन की शिवरात्रि है. संयोग भी अजब का है. सावन है, सोमवार है, और शिवरात्रि भी है. इस खास संयोग पर लोगों का उत्साह देश भर में देखते ही बन रहा है. राजधानी दिल्ली में चांदनी चौक के गौरीशंकर मंदिर में उपासना के लिए तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई. उधर उज्जैन में महाकाल की पूजा-अर्चना पूरे उल्लास के साथ चल रही है तो झारखंड के देवघर में कांवड़िए बाबा वैद्यनाथ की आराधना में जुटे हैं.