रोहतक की दो जांबाज बहनों ने बहादुरी की शानदार मिसाल कायम की. दोनों बहनों ने चलती बस में छेड़छाड़ कर रहे मनचलों को ऐसा सबक सिखाया कि मनचले अब ऐसी गुस्ताखी से बाज आएंगे. बाकी लड़कियों के लिए भी पूजा और आरती की बहादुरी एक मिसाल बन गई है.