आरक्षण की मांग को लेकर पटेल रैली कर रहे हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद से हुंकार भरी. हार्दिक ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में हम 27 करोड़ लोग हैं. 170 एमपी हमारे हैं. बिहार में नीतीश हमारा है, आंध्र में चंद्रबाबू हमारा है.