आज हार्दिक पटेल के अनिश्चितकालीन अनशन का 11वां दिन है. उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. गुजरात सरकार ने कहा है कि उनकी हालत नाजुक है और उन्हें डॉक्टर की राय माननी चाहिए. जानकारी के मुताबिक उनका वजन करीब 20 किलो तक कम हो गया है. बता दें कि हार्दिक पटेल पाटीदार आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.Hardik Patel hunger strike 11th dayPatidar leader Hardik Patel's hunger strike Day 11. The Patidar leader has lost about 20 kgs in the past eleven days. See this video.
Patidar leader Hardik Patel's hunger strike Day 11. The Patidar leader has lost about 20 kgs in the past eleven days.