गुजरात विधानसभा चुनाव के रण में सूरत में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपनी ताकत दिखाई. सूरत में बड़ी रैली कर हार्दिक ने एक बार फिर बीजेपी पर सीधा हमला किया. हार्दिक ने यहां एक बार फिर सनसनीखेज आरोप लगाए.. रोड शो के दौरान कापोद्रा इलाक़े की रचना सोसायटी के पास कुछ लोगों ने हार्दिक पटेल की रैली में शामिल लोगों पर कुछ पथराव किया, बीजेपी कार्यकर्ताओं को इसका आरोप लगाया जा रहा है. हार्दिक ने दावा किया है कि सूरत में रैली न करने के एवज में किसी शख्स ने कॉल कर उन्हें 5 करोड़ रुपए ऑफर किए थे. उसने पूछा था कि तीन दिसंबर को सूरत न आने के लिए वो कितने पैसे लेंगे. हार्दिक ने ट्वीट कर दावा किया कि उनकी रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा. हार्दिक ने कहा कि मेरा ईमान पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है.