पटेल आरक्षण की आग में जल रहे गुजरात में हालात अभी तक सामान्य नहीं हुए हैं. पटेल नेता हार्दिक पटेल ने हिंसा में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को 35-35 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने मुआवजा नहीं दिया तो दूध और सब्जी की सप्लाई रोक दी जाएगी.