पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल, सरदार पटेल ग्रुप के लालजी पटेल ओर ऐके पटेल को 2015 के मेहसाणा दंगा मामले में दोषी करार दिया गया है. साथ ही विसनगर कोर्ट ने उन्हें 2 साल कि सजा भी सुनायी है. हार्दिक पटेल समेत दोनों पर आगजनी और तोड़फोड़ का आरोप था. हालांकि, हार्दिक पटेल और अन्य 2 अभियुक्तों को 15,000 रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत मिल गई है. देखें- सजा और बेल के बाद हार्दिक का पहला इंटरव्यू.