जब 4 सितंबर को हार्दिक का वजन लिया गया तो वो वास्तव में 20 किलोग्राम कम नहीं बल्कि 13 किलोग्राम कम हुआ था. सोला सिविल अस्पताल के डॉ प्रवीण सोलंकी के मुताबिक हार्दिक के वजन में अनशन के दौरान बढ़ोतरी नहीं हुई है बल्कि ये लगातार कम हो रहा है. डॉ प्रवीण सोलंकी ने बताया कि पहले वजन में गिरावट रिकॉर्ड की गई लेकिन वजन मशीन में त्रुटि होने की वजह से वजन सही नहीं आया. यही कारण है कि वजन ऊपर-नीचे आया.