दिल्ली के अरबपति बिल्डर दीपक भारद्वाज मर्डर केस में अब एक और बात सामने आई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रतिमानन्द नाम के महंत ने दीपक की हत्या की सुपारी दी थी. सूत्रों का दावा है कि इसी महंत ने 2 करोड़ की सुपारी पुरूषोत्तम को दी थी. हरियाणा में एक जमीन को लेकर इस मंहत का दीपक से विवाद था.