84 सिख दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दिल्ली हाई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. बीजेपी और अकाली दल ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि उम्रकैद ठीक है, लेकिन मौत की सजा ही असली इंसाफ होगा. केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और वह इसका स्वागत करती हैं. उन्होंने कहा कि हजारों विधवाएं इस दिन के इंतजार में थीं.
In the case of 84 riots, Congress leader Sajjan Kumar has been sentenced to life imprisonment by the Delhi High Court. Welcoming the verdict, the BJP and the Akali Dal said that life imprisonment is fine but the punishment of death will be the real justice. Union Minister and leader of Akali Dal Harsimrat Kaur said that this is a historic decision and he welcomes it. She said that thousands of widows were waiting for this day.